जयपुर.प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीचविधायकों की बाड़ेबंदी कर दी गई है. मुख्यमंत्री निवास से सभी विधायकों को 4 बसों में गुप्त स्थान पर ले जाया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई, इसमें दावा किया गया कि कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित कुल 106 विधायक इसमें शामिल हुए.
मुख्यमंत्री निवास पर हुई विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायकों को निजी बसों के जरिए होटल फेयरमाउंट ले जाया गया है. खास बात यह कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद विधायकों के साथ बस में बैठ कर गए हैं. विधायकों के साथ जाते समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बस के अंदर से ही विक्ट्रीसाइन दिखाते हुए नजर आए. जिससे यह साफ हो गया है कि गहलोत यह बता रहे हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ स्थित है. सरकार गिराने के किसी भी तरह के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.
पढ़ें-राजस्थान में घमासान : गहलोत का फायदा या पायलट को नुकसान