राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ट्रकों की फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कर्मचारियों को परिवहन विभाग करेगा निलंबित

जयपुर में जगतपुरा आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत 2 साल पुराने मामले के अंतर्गत ट्रकों के प्रति रजिस्ट्रेशन करने वाले बाबू और कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अब उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. आयुक्त रवि जैन ने कहा कि इस मसले में जो भी कर्मचारी और अधिकारी शामिल है. उन को निलंबित भी किया जाएगा. ट्रकों की फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कर्मचारियों होंगे निलंबित

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कर्मचारियों को परिवहन विभाग करेगा निलंबित

By

Published : Mar 18, 2021, 6:53 PM IST

जयपुर.प्रदेश में जगतपुरा आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत 2 साल पुराने मामले में पुलिस की ओर से ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसमें झालाना आरटीओ कार्यालय के बाबू और जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि इससे पहले पुलिस प्रशासन की ओर से एक दलाल को पहले भी इस संबंध में गिरफ्तार किया था.

फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कर्मचारियों को परिवहन विभाग करेगा निलंबित

वहीं, अब जिन बाबू की मिलीभगत इस पूरे प्रकरण में पाई जा रही है. उनके खिलाफ भी पुलिस प्रशासन की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है. इसके साथ ही परिवहन विभाग भी अब उन सभी कर्मचारियों को निलंबित करने की तैयारी भी कर रहा है. इन बाबुओं की मिलीभगत के चलते एक ही व्यक्ति के नाम से 45 ट्रकों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया था. इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और इसके अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से इन सभी कर्मचारियों को निलंबित करने की तैयारी की गई है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि यह जो भी मामला है. रजिस्ट्रेशन का इसके अंतर्गत जिन भी कर्मचारियों ने अनियमितता की है, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही रवि जैन ने कहा कि वाहनों के कागजात पूरे नहीं होने के बाद भी जिनका रजिस्ट्रेशन किया गया है. साथ ही उन सभी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है और उनको नामजद किया गया है. रवि जैन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन के द्वारा इस मामले को गंभीरता से भी लिया गया है. जिसपर विभागीय स्तर पर इसकी जांच की जा रही है.

पढ़ें:आमेर महल घूमने आई सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी

साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से विभाग की छवि खराब करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ लगातार परिवहन विभाग की कार्रवाई कर रहा है. वहीं, रवि जैन ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए गए हैं, कि यदि भविष्य में ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई जाएगी. साथ ही विभागीय कार्रवाई उसके खिलाफ की जाएगी. इसके अलावा रवि जैन ने कहा कि इस मामले के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी और अधिकारी लिप्त पाए जाएंगे. उनको भी परिवहन विभाग की ओर से निलंबित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details