जयपुर: प्रदेश में लंबे समय बाद होने वाली (अध्यापक पात्रता परीक्षा) रीट (REET 2021) परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए बुधवार को कहा कि रीट परीक्षा (REET 2021) 26 सितंबर को ही होगी.
दुर्लभ पोम्पे रोग से पीड़ित ललित के इलाज के लिए कैलाश चौधरी मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से
रीट परीक्षा (REET 2021) को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. बेरोजगारों के एक संगठन ने इसे स्थगित करने की मांग की थी वहीं एक अन्य संगठन ने मांग की थी कि रीट परीक्षा (REET 2021) 26 सितंबर को ही आयोजित की जाए. 26 सितबर को ही रीट आयोजित करने के संबंध में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंत्री समूह से मुलाकात भी की थी.
यादव के नेतृत्व में बेरोजगार, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले थे. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने 26 सितंबर को ही रीट की परीक्षा आयोजित करने की मांग की थी.
बेरोजगारों का कहना था कि रीट की परीक्षा पहले भी 6 बार स्थगित हो चुकी है.16 लाख अभ्यर्थी लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा को लेकर कोई संशय नहीं है. यह परीक्षा 26 सितंबर को ही आयोजित होगी.
दरअसल, 25 सितंबर को बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा होनी है. जिसे देखते हुए एक अन्य संगठन तारीख बदलने की मांग कर रहा था.
बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर अहम बैठक
प्रदेश के बेरोजगारों की समस्याओं के समाधान, विचार विमर्श और सुझावों के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज (2 सितंबर) होगी. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से बेरोजगारों के संबंध में कुछ समस्याएं उठाई गई थी इन्हीं समस्याओं के समाधान, विचार विमर्श और सुझाव को लेकर शासन सचिवालय में ये बैठक आयोजित होगी.
इस बैठक में मंत्रिमंडलीय उप समिति के सदस्य मंत्री बीडी कल्ला मंत्री, राजेंद्र यादव और सुभाष गर्ग मौजूद रहेंगे. इसके अलावा गृह विभाग, वित्त विभाग ऊर्जा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे.