जयपुर.जिला ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिना लाइसेंस के केमिकल युक्त नशीली दवाएं बेचने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में केमिकल युक्त नशीली दवाई की गोलियां, सिरप और इंजेक्शन बरामद किए हैं.
आरोपियों की ओर से ट्रक ड्राइवर, स्कूल, कॉलेज छात्रों और मजदूरों को ये नशीली दवाई बेची जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर जयपुर जिला ग्रामीण की तीन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशीली दवा के इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है.
जयपुर रेंज के आईजी सेंगाथिर ने बताया कि जिला ग्रामीण की कोटपूतली, शाहपुरा और सरुण्ड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की और 10 अलग-अलग तरह के केमिकल से बनी नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया.