राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस दिवस पर बोले मंत्री डॉ. रघु शर्मा, कोरोना की जंग में डटे कर्मवीर योद्धाओं को सलाम

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर कित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही कहा कि इस महामारी को हराने के लिए पुलिसकर्मी एक चट्टान की तरह खड़े हैं.

जयपुर खबर,Jaipur news
कर्मवीर योद्धाओं को सलाम- डॉ.रघु शर्मा

By

Published : Apr 16, 2020, 4:08 PM IST

जयपुर. हर साल 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना कर्फ्यू के चलते किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है. क्योंकि हमारे जांबाज पुलिस के जवान कोरोना की इस जंग में कड़ी मेहनत और सेवा भावना से 24 घण्टे चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है.

कर्मवीर योद्धाओं को सलाम- डॉ.रघु शर्मा

डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि जब-जब मुसीबत आई है तब- तब हमारे पुलिस कर्मी अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक बनकर लोगों के समाने आए हैं. वहीं आज भी कोरोना महामारी को हारने की जंग में एक चट्टान की तरह खड़े होकर जनता की सेवा और रक्षा कर रहे हैं. अपनी जान को जोखिम में डाल के पुलिस महकमे के अधिकारी साहस का परिचय दे रहे हैं.

पढ़ेंः राजस्थान पुलिस दिवस: निर्भया स्क्वॉड टीम ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने कानून व्यवस्था की पालन की बात हो या संकट की घड़ी में हर समय प्रदेश की जनता को संरक्षण दिया है. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर उन सभी कर्मवीर योद्धाओं को सलाम करते है. साथ ही उनके शौर्य, पराक्रम को सेल्यूट करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details