जयपुर.शहर के रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए. जहां डॉ. अशोक गुप्ता ने कैप्टन पद पर जीत हासिल की. डॉ. अशोक गुप्ता जयपुर के जेके लोन अस्पताल के पूर्व अधीक्षक रहे हैं और रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की थी. जहां अपने प्रतिद्वंदी जयमल सिंह को हराते हुए उन्होंने कैप्टन पद पर जीत हासिल की.
रामबाग गोल्फ क्लब के चुनाव गोल्फ क्लब में आयोजित हुए. जहां डॉक्टर अशोक गुप्ता को 507 वोट मिले और उन्होंने कैप्टन पद पर जीत हासिल की. इसके अलावा सचिव पद पर राजीव गांधी कोषाध्यक्ष पद पर कुणाल सिंह ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर गिरिराज सिंह और संजीव कुमार ने जीत हासिल की.
इसके अलावा एग्जीक्यूटिव मेंबर पद पर कुणाल, राजीव संदीप मनीष हरीश और विक्रम जोशी ने जीत हासिल की. जीत के बाद डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि जो टीम विजय हुई है उसका उद्देश्य क्लब के सदस्य की ओर से भूतपूर्व कैप्टन और सीनियर मेंबर्स के नेतृत्व में रामबाग गोल्फ क्लब की वृद्धि करना सामंजस्य बढ़ाना और एक प्रगतिशील वातावरण तैयार करना रहेगा.
पढ़ें-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1,841 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,09,438 पर
इसके अलावा गोल्फ कार्ट और कोर्स मशीनरी के लिए इनहाउस हाईटेक वर्कशॉप तैयार करना, जूनियर गोल्फ प्रोग्राम शुरू करना और जूनियर गोल्फर्स को आइजीयू टूर पर सपोर्ट करना और राजस्थान क्लबों का एक संघ बनाना रहेगा.