राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dotasra on PM Security Breach : प्रधानमंत्री पर पंजाब में कोई खतरा नहीं था, रैली में भीड़ नहीं आई तो किया राजनीतिक ड्रामा: डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा में चूक मामले पर कहा है कि उनकी रैली में भीड़ नहीं जुटी. रैली के असफल होने के कारण भाजपा पंजाब सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है. डोटासरा ने पंजाब में कहा कि (Govind Singh Dotasra in Punjab) यह सब चुनावी लाभ के लिए राजनीतिक ड्रामा किया जा रहा है.

Dotasra on PM Security Breach, Jaipur news
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Jan 6, 2022, 10:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चल रहे मुद्दे पर बोलते हुए कहा की प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ नहीं आई और उनके काफिले के सामने ना किसी ने नारा लगाया ना किसी ने हमला किया, लेकिन रैली के असफल होने के कारण भाजपा ने पंजाब सरकार को बदनाम करने के षड्यंत्र के तहत अनर्गल और झूठे आरोप लगाए हैं.

डोटासरा ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था. केवल चुनावी लाभ के लिए यह राजनीतिक ड्रामा (Dotasra terms PM Security Breach issue as political drama) किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी राज्यों के चुनाव के चलते भाजपा, कांग्रेस सरकारों के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर माहौल बना रही है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरु हो, चाहे इंदिरा गांधी, या फिर राजीव गांधी हों, अगर जनता में से किसी ने उनका विरोध किया हो तो भी लोकतंत्र में लोगों के विरोध के अधिकार का हमेशा सम्मान किया.

पीएम की सुरक्षा चूक पर डोटासरा का बयान

पढ़ें:Gehlot on PM Security Breach: भाजपा और RSS के खून में ही हिंसा है, चन्नी एक दलित मुख्यमंत्री इसलिए किया जा रहा टारगेट

प्रधानमंत्री जो खुद अपनी सुरक्षा का प्रोटोकॉल कई बार तोड़ चुके हैं और बिना सूचना के पाकिस्तान जाकर बिरयानी का लुफ्त तो उठा लेते हैं, लेकिन पंजाब में आगामी चुनाव को देखते हुए अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना नहीं करते. अब चुनावी फायदा लेने के लिए अनर्गल आरोप लगाकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा राजनीतिक नौटंकी बंद कर किसानों की समस्याओं पर ध्यान दें और उनकी मांग स्वीकार करे.

पढ़ें:Rajasthan BJP on PM Security Breach: गहलोत-डोटासरा के बयान पर भड़के पूनिया और राठौड़, कही ये बड़ी बात...

इसके साथ ही डोटासरा ने गांधी परिवार को मिली एसपीजी सुरक्षा हटाने की निंदा करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा एवं एकता को बनाए रखने के लिए कांग्रेस की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई. इसके साथ ही डोटासरा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्री के नाते अमित शाह के अधीन कार्यरत एजेंसियों की है. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अपना पूरा प्रोटोकॉल निभाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा अगर सबसे बड़ा किसी का था तो वह था गृह मंत्री अमित शाह का था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details