जयपुर. कोरोना की जंग में अग्रिम पंक्ति में खड़े डॉक्टर और उनका साथ देने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से पीपीई किट मुहैया करवा रहे हैं. राजधानी के जेके लोन अस्पताल के चिकित्सक योगेश यादव द्वारा राजस्थान पुलिस को अब तक 800 पीपीई किट और फेस शील्ड उपलब्ध करवाई जा चुकी है. हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर ये पीपीई किट दिए जा रहे हैं.
जेके लोन अस्पताल के चिकित्सक योगेश यादव ने बताया कि मंगलवार को भामाशाह अमित सराओगी के माध्यम से जयपुर पुलिस को 100 पीपीई किट और फेस शील्ड उपलब्ध करवाई गई है. इससे पहले ग्रामीण शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थान के माध्यम से 200 किट पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को सौंपी गई है. साथ ही जयपुर रेंज आईजी को 500 पीपीई किट पूर्व में सौंपी जा चुकी हैं.