बस्सी (जयपुर).रविवार को जयपुर के संभागीय आयुक्त के सी वर्मा और जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने श्रमिक कैंप का निरीक्षण किया. यह श्रमिक कैंप कानोता में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है. जहां कई राज्यों के श्रमिक रह रहे हैं. संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने श्रमिकों से उनका हाल पूछा और उनकी समस्याओं को भी जाना. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.
संभागीय आयुक्त ने प्रवासी श्रमिकों के कैंप का किया निरीक्षण श्रमिकों की ओर से जल्द घर भेजने की मांग पर संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार उनके लिए साधन की व्यवस्था कर रही है. बता दे की रविवार को भी 18 बसों में इसी कैम्प से 710 श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया था. इसके बाद मध्यप्रदेश के 52 मजदूरों को भी बसों से रवाना किया गया था. संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने कैंप में बिहार के बचे 350 से अधिक श्रमिकों को बताया कि जयपुर से रोजाना विभिन्न राज्यों के बीच आम सहमति से ट्रेनों का आवागमन हो रहा है.
पढ़ेंःनिजी हॉस्पिटल का भुगतान बाकी, कैसे कोविड-19 में बनेंगे सक्रिय? सरकार जारी करें गाइडलाइन: राजेंद्र राठौड़
उन्होंने बताया कि यह बहुत ही सुखद बात है कि जयपुर से कानोता के रास्ते में एक भी श्रमिक सड़कों पर पैदल चलते नहीं दिख रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से ट्रेन के लिए मंजूरी मिलते ही अन्य श्रमिकों की तरह उनको भी उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा. संभागीय आयुक्त ने तेज गर्मी को देखते हुए कैंप में पानी का टैंकर रखवाने और मिट्टी के सौ घड़ों की व्यवस्था करने के लिए कहा.
पढ़ेंःडायमंड व्यापारी ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रहे राशन
साथ ही कैंप में मिल रहे खाने की गुणवत्ता सुधारने, खाने के लिए डिस्पोजेबल पत्तलों की व्यवस्था करने और बच्चों के लिए दूध और बिस्किट्स के पैकेट का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना कराने और नियमानुसार मेडिकल स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिए.