जयुपर.राज्य सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के बीच में अपनी आगामी कार्य योजना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद गुरूवार को मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सूचना जारी की गई है. सरकार ने राज्य के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो लॉकडाउन 3.0 से निपटने के लिए और इससे बाहर निकलने के लिए अपने अपने जिलों में समीक्षा करें.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले भी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को जिलों की हालत का जायजा लेने के निर्देश दिए गए थे. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि, वह 9 मई को अपने-अपने जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महत्वपूर्ण जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करें और हालातों की समीक्षा करें.
जिलों में होगी लॉकडाउन की समीक्षा
जिलों के प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड -19 महामारी के संबंध में लॉकडाउन के बाहर निकलने और निपटने के बारे में आगामी कार्य योजना पर विचार विमर्श और समीक्षा करेंगे. इसमें लॉकडाउन की मौजूदा स्थितियों पर चर्चा, सरकारी इंतजामों को लेकर फीडबैक लेने, जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही लॉकडाउन से बिगड़े हालातों को पटरी पर लाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा की जा सकती है.