जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट से धमकी भरा फोन करने और पैसे मांगने के मामले में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने जेडीए को एक पत्र लिखा है. जिसमें कलेक्टर में कहा गया है कि जेडीए का जो अधिकारी पीड़ित के मकान पर गया था उसने वहां क्या जांच की इसकी एक रिपोर्ट बनाकर जिला कलेक्ट्रेट भेजने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने पत्र में यह भी लिखा है कि जिला कलेक्ट्रेट से किस अधिकारी का फोन जेडीए के पास गया था इसकी भी जांच कर रिपोर्ट भिजवाए.
जिला कलेक्टर ने जेडीए को पत्र लिख कर जांच के निर्देश दिए आपको बता दें कि गुरुवार को कालवा रोड निवासी भैरूलाल अग्रवाल ने जिला कलेक्टर के निजी सचिव की शिकायत की थी और बताया था कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से उनके पास कलेक्टर के निजी सचिव ने फोन किया था और धमकी देकर उसने पैसे मांगे थे. भेरूलाल गणेश नगर विस्तार 8 निवारू रोड़ पर एक मकान बना रहा है. उसका कहना है कि उसके पास में स्थित प्लाट कलेक्टर के निजी सचिव प्रेमचंद चोटिया का है.
अग्रवाल ने बताया कि उसने मेरा मकान तुड़वाने की भी धमकी दी. उसके बाद उसे 50 हजार रुपये भी दे दिए. अब फोन कर दो लाख रुपए मांग रहा है शिकायत में वह नंबर भी अंकित किए गए थे जिस नंबर से फोन आया था. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट से फोन जाने के बाद जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी ने मौके पर जाकर पीड़ित के मकान की जांच भी की और उसे जिला कलेक्टर के पास जाकर बात करने की भी सलाह दी.
पीड़ित ने तथाकथित तौर पर जिला कलेक्टर के निजी सचिव पर फोन कर पैसे मांगने का आरोप लगाया था. शुक्रवार को इस मामले में नया मोड़ आया जब एक और पीड़ित सामने आया. जिसने जिला कलेक्टर के निजी सचिव प्रेमचंद चोटिया के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करा रखा है. चाकसू तहसील के गांव तमाडिया निवासी हरि नारायण चौधरी ने जमीन मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर प्रेमचंद चोटिया के खिलाफ प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया था.