राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Holi Special : विलुप्त हो रही प्राचीन लोक परंपराओं के बीच जयपुर का 'तमाशा' आज भी जिंदा... - History of Tamasha Loknatya

विलुप्त हो रही प्राचीन लोक परंपराओं के बीच जयपुर का लोकनाट्य तमाशा (Folk Drama of Jaipur) आज भी जिंदा है. 300 सालों के लंबे सफर के बाद ये 'तमाशा' जन मानस में अपनी पहचान और लोकप्रियता बनाए हुए है. होली के अवसर पर अपने रंग बिखेरता ये तमाशा इस गैजेट युग में भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है. देखिए ये रिपोर्ट...

Jaipur Holi Special
जयपुर का 'तमाशा' आज भी जिंदा...

By

Published : Mar 16, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 10:07 AM IST

जयपुर. राजस्थान में जयपुर की परंपरागत लोकनाट्य तमाशा का मंचन राजा-महाराजाओं के समय से ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हो रहा है. हीर-रांझा, राजा गोपीचंद, जोगी-जोगन, छैला-पणिहारी और लैला मजनू सहित (Rajasthan Ke Pramukh Loknatya) 52 तरह के तमाशे यहां होते आए हैं. जिसमें शास्त्रीय संगीन का तड़का भी लगाया जाता है.

कलाकार भट्ट परिवार की सात पीढ़ियां और इसी तरह क्षेत्रीय दर्शकों की भी सात पीढ़ियां इस तमाशा कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं, जो जयपुर की सभ्यता और संस्कृति को आज भी जीवंत किए हुए है. बिना किसी तामझाम के खुले मंच पर होने वाला जयपुर का पारम्पारिक लोकनाट्य तमाशे में सिर पर कलंगी वाला मुकुट, भगवा वस्त्र धारण किए हुए, हाथ में मोर पंख, पैरों में घुंघरू बांध कर कलाकार हारमोनियम और सारंगी की धुनों पर स्वर छेड़ता है.

क्या कहते हैं कलाकार...

होली के रस भरे गीतों के साथ (Jaipur Holi Special) देश प्रदेश की राजनीति पर कटाक्ष करते दिखते हैं. वर्षों से होली के अवसर पर जनमानस का मनोरंजन कर रहे भट्ट परिवार की पहचान बन चुके इस तमाशे का निर्देशन प्रसिद्ध तमाशा गुरु वासुदेव भट्ट करते हैं और उन्हीं के परिवार के तपन भट्ट रांझा, विनत भट्ट हीर और चितरंगा की भूमिका में विशाल भट्ट नजर आते हैं.

जयपुर का 'तमाशा'...

इसके अलावा सौरभ भट्ट, कपिल शर्मा और अभिनय भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा करते हैं. तमाशा निर्देशक वासुदेव भट्ट ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना गाइडलाइंस के चलते इस परम्परागत तमाशा का मंचन घरेलू स्तर पर ही किया गया था. लेकिन इस बार इसे दोबारा अपने मूल स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा. जिसमें हीर-रांझा की कथा को आधुनिक संदर्भों से जोड़ते हुए वर्तमान राजनीतिक घटनाओं जैसे यूपी-पंजाब चुनाव, रूस और यूक्रेन युद्ध और वर्तमान मुद्दों जैसे बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, शहर की बदहाल सड़क, आम आदमी के हालात पर भी कटाक्ष किया जाएगा.

लोकनाट्य तमाशा का दृश्य...

पढ़ें :होली पर ग्रहों की स्थिति से बन रहा पहली बार महासंयोग

पढ़ें :Bikaner Dolchi Holi : अनूठी होली ने खूनी संघर्ष को बदल दिया प्रेम में, चार शताब्दियों से चल रही परंपरा...

खुले मंच पर चारों तरफ बिराजे दर्शकों के बीच होने वाला तमाशा बरसों से रसिकजनों को रिझाने और आकर्षित करने में सफल रहा है. जयपुर की ये तमाशा शैली (Drama Tamasha Tradition in Jaipur) मनोरंजन के बदलते आयामों के बावजूद अपनी आकर्षण शक्ति से जन जुड़ाव का एक सशक्त माध्यम बनी हुई है. जरूरत है कि सरकार जयपुर की इस पहचान को संरक्षण दे.

Last Updated : Mar 17, 2022, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details