राजस्थान

rajasthan

दुष्कर्म की घटनाओं पर DGP एमएल लाठर का बयान, 'बच्चे देख रहे Porn वीडियो, इससे बढ़ा बाल अपराध'

By

Published : Mar 19, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:17 PM IST

गहलोत सरकार में दुष्कर्म के मामले (Rape Cases) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक ओर जहां राजस्थान में रेप के मामले थम नहीं रहे, वहीं दूसरी ओर सूबे की कानून व्यवस्था की लगाम संभाल रहे डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) का गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे रेप मामलों के लिए ऑनलाइन क्लासेज को जिम्मेदार ठहराया है.

crime in rajasthan  DGP ML Lather  डीजीपी एमएल लाठर  श्लील वीडियो  Porn video  jaipur latest news  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  राजस्थान में दुष्कर्म की घटनाएं  राजस्थान में दुष्कर्म  Rape in Rajasthan  Rape incidents in Rajasthan
डीजीपी एमएल लाठर

जयपुर.प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी और रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लगभग हर रोजाना प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच बढ़ती रेप की घटनाओं पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमएल लाठर का एक गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. लाठर ने कहा, ऑनलाइन क्लासेज से रेप केस बढ़े हैं. कोरोना समय में ऑनलाइन क्लासेज दुष्कर्म का कारण बना है.

डीजीपी एमएल लाठर का बयान...

डीजीपी एमएल लाठर (DGP ML Lather) ने भी माना है कि, प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. जैसे ही कोई भी मामला सामने आ रहा है, पुलिस उसमें त्वरित कार्रवाई भी कर रही है. लाठर का कहना है, प्रदेश में दुष्कर्म के जो मामले हाल ही में सामने आए हैं, उनमें यह देखा गया है कि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नशे के और अश्लील वीडियो (Porn video) देखने के आदी हैं. उसी के चलते उन्होंने दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया है. मामला चाहे गोविंदगढ़ का हो या भीलवाड़ा का, तमाम मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:सुकेत गैंग रेप केस: 3 बापर्दा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन में पेश होगा चालान, अब तक 20 लोग अरेस्ट

वहीं झुंझुनू के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द कोर्ट में चालान पेश किया गया, जिसके चलते आरोपी को फांसी की सजा दी गई है. लाठर ने कहा, झुंझुनू दुष्कर्म मामले में आरोपी नशे का आदि है और इसके साथ ही पोर्न वीडियो भी देखता था. उसी के चलते उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. ऐसी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है और इस दिशा में महत्वपूर्ण काम भी किए जाने हैं.

यह भी पढ़ें:जयपुर : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर गिरफ्तार

बाल अपराध बढ़ने की पीछे मोबाइल मुख्य कारण

डीजीपी एमएल लाठर का कहना है, प्रदेश में जो बाल अपराध बढ़ रहे हैं. उसके पीछे मुख्य कारण मोबाइल फोन है. कोरोना के चलते परिजनों को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए बच्चों को स्मार्टफोन दिलाने पड़े हैं. ऐसे में यह संभावना है कि बच्चे ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के अलावा मोबाइल पर पोर्न वीडियो देख रहे हैं, जिसके चलते बाल अपराधों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में बच्चों के परिजनों को ध्यान देने की बेहद आवश्यकता है. बच्चा फोन पर ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के अलावा और किन तरह की गतिविधियों को कर रहा है. इसकी पूरी जानकारी परिजनों को होना बेहद आवश्यक है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details