राजस्थान

rajasthan

जयपुरः गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2020, 3:49 PM IST

जयपुर पुलिस मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी भूपेंद्र यादव ने झंडारोहण किया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अच्छी पुलिसिंग करने की नसीहत दी.

republic day, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, jaipur latest news, जयपुर लेटेस्ट खबर
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया झंडारोहण

जयपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने और अच्छी पुलिसिंग करने की पुलिस अधिकारियों को नसीहत दी. इस अवसर पर पुलिस विभाग के 9 मंत्रालयिक कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डीजीपी भूपेंद्र यादव ने किया झंडारोहण

पुलिस मुख्यालय में झंडारोहण के बाद पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों के कर्मचारियों से पूर्ण निष्ठा उत्तरदायित्व की भावना के साथ गणतंत्र की रक्षा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र में पुलिसकर्मियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पुलिसकर्मी सजगता से अपनी भूमिका का निर्वहन कर तंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम आवास पर गहलोत और राजभवन में कलराज मिश्र ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

राजीव शर्मा ने बताया कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश कुमार त्रिपाठी भीलवाड़ा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी इंद्रपाल सिंह आयुक्तालय जयपुर, वरिष्ठ सहायक शंकर सिंह जिला टोंक, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमावत राजस्थान पुलिस अकादमी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

कार्यक्रम के बाद पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव सभी पुलिस अधिकारियों से मिले. इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे. भूपेंद्र सिंह यादव एक-एक परिजनों के पास गए और उनसे मुलाकात कर उनके हालचाल पूछे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह यादव परिजनों के बच्चों से मुख्यालय में आने का कारण पूछा. इस दौरान बच्चों ने जवाब दिया कि कहा कि आज गणतंत्र दिवस है और मुख्यालय में झंडारोहण किया गया है. बच्चों ने भी निडरता के साथ भूपेंद्र यादव से बातचीत की.

यह भी पढ़ें- जयपुर में पहली बार आयोजित हुआ महिला पोलो मैच, समीर सुहाग की बेटी ने भी दिखाया जलवा

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मुख्यालय राजीव शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह भरतपुर रेंज, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस मुख्यालय, निजी सहायक भूप सिंह यादव महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण, वरिष्ठ सहायक लालाराम आरपीटीसी जोधपुर, वरिष्ठ सहायक अजय कुमार खंडेलवाल भरतपुर रेंज को योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एम. एल. लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पीके सिंह, उमेश मिश्रा, नीना सिंह, राजीव शर्मा, रवि मेहरड़ा, गोविंद गुप्ता, प्रशाखा माथुर, बीजू जॉर्ज जोसेफ, सुष्मित विश्वास, स्मिता श्रीवास्तव, महानिरीक्षक पुलिस, डॉ हवा सिंह घुमरिया, आलोक वशिष्ठ, उपमहानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, एस परिमाला, दीपक कुमार, राजेश मीणा, राजेंद्र सिंह, जय नारायण, सत्येंद्र सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details