जयपुर. राजधानी जयपुर में डीजीजीआई ने मंगलवार को एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी डीलर्स के 4 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस बड़ी छापामार कार्रवाई के दौरान डीजीजीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जयपुर में लग्जरी कार निर्माता कंपनी डीलर्स के 4 ठिकानों पर डीजीजीआई की छापेमार कार्रवाई डीजीजीआई की छापेमार कार्रवाई में एक बड़ी जीएसटी चोरी उजागर हुई है. इसमें करीब 10 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी सामने आई है. डीजीजीआई ने मौके पर ही इस बड़ी जीएसटी चोरी की वसूली की. जयपुर में एमआई रोड, टोंक रोड और सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बता दें कि डीजीजीआई जयपुर यूनिट की ओर से पूरी छापामार कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- नगर निगम विद्याधर नगर और मानसरोवर जोन की कार्रवाई, 11 संपत्तियों को किया सीज
वहीं, डीजीजीआई के अधिकारी कंपनी डीलर्स मालिकों से भी पूछताछ कर रहे हैं, साथ ही कंपनियों के दस्तावेज और रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. उधर, मामले में और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार डीजीजीआई की ओर से अक्सर इस तरह की कार्रवाई की जाती है, जो लोग ग्राहकों से जीएसटी के नाम पर राशि तो वसूलते हैं लेकिन जमा नहीं करवाते. इसके साथ ही बिना माल के ही बिल दे दिया जाता है या बिना बिल के माल दे दिया जाता है, जिससे जीएसटी चोरी होती है. ऐसे में डीजीजीआई ने पहले भी कई बड़े व्यवसायियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी. इसके साथ ही अपील भी की गई थी कि सभी इमानदारी से जीएसटी चुकाए और जीएसटी जमा नहीं करवाने पर डीजीजीआई की ओर से कार्रवाई की जाएगी.