जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर जारी है. देश की अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के बाद अब तक हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेल यातायात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लेकिन अब दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है. एयरलाइंस ने दीवाली त्योहार को देखते हुए किराया में भी बढ़ोतरी कर दी है.
हवाई किराया उन शहरों के लिए कम लग रहा है, जहां के लिए जयपुर एयरपोर्ट से ज्यादा फ्लाइट संचालित हो रही है. दिल्ली से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध होने के कारण किराया 2000 से 3000 के बीच लग रहा है. कोलकाता से जयपुर के लिए रोजाना 5 फ्लाइट चल रही है और यहां भी कराया 4000 से 6000 के बीच लग रहा है.
पढ़ें-DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को एक बार फिर 3 महीने तक किराया नहीं बढ़ाने का दिया आदेश
बता दें, कोलकाता का हवाई सफर का समय पुणे की तुलना में करीब 20 मिनट ज्यादा है. पुणे से जयपुर के लिए एक ही फ्लाइट है. इसलिए किराया 10 हजार रुपए तक लग रहा है. कोलकाता से जयपुर के लिए 5 हजार रुपए किराया लग रहा है.
जानिए 13 नवंबर को हवाई किराया...
मुंबई से जयपुर का किराया
- गो एयर की फ्लाइट में 9255 रुपए
- स्पाइसजेट में 9361 रुपए
- एशिया में 9000 रुपए
- इंडिगो में 7000 से 10000 रुपए.
हैदराबाद से जयपुर का किराया
- एयर एशिया की एक फ्लाइट में 7500
- इंडिगो की दो फ्लाइट में 7000 से 11000 तक