जयपुर. पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से आग्रह किया है कि वे प्रदेश में बीपीएल के साथ-साथ एपीएल कार्ड धारकों को भी निशुल्क राशन उपलब्ध कराएं. वहीं राशन में गेहूं के साथ अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं, ताकि लॉकडाउन में इन परिवारों की कठनाइया काफी हद तक कम हो सके.
यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा
देवनानी ने इस संबंध में सचिन पायलट से फोन पर वार्ता भी की और कहा कि लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद होने और रोजगार नहीं मिलने से प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और एपीएल श्रेणी का कार्ड होने से इन्हें सरकार की तरफ से राशन भी नहीं मिल पा रहा. उन्होंने सचिन पायलट से आग्रह किया कि भारतीय खाद्य निगम की ओर से प्रदेश को 34 हजार मैट्रिक टन गेहूं लॉकडाउन की समय अवधि में उपलब्ध कराया गया है, ऐसे में राज्य सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एपीएल कार्ड धारकों और अन्य जरूरतमंद लोगों को भी राशन उपलब्ध कराए जाने के आदेश तत्काल जारी करने चाहिए.
गेहूं के साथ अन्य खाद्य सामग्री करवाए जाए उपलब्ध...