जयपुर.राजस्थान विधानसभा में आज से राज्य बजट पर सामान्य वाद-विवाद का पहला दौर शुरू (Debate on budget in Rajasthan Assembly) होगा. इससे पहले सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. सदन में आज 3 विधेयक पुनः स्थापित किए जाएंगे. इन सबके बीच प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की रणनीति पर सबकी निगाहें रहेगी.
सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. इसमें विभिन्न विभागों के लगाए गए सवालों का जवाब संबंधित विभाग के मंत्री देंगे. इसके बाद शून्यकाल में विपक्षी और नियम 295 के जरिए विधायक सवाल उठाएंगे. इस बीच सदन में कार्य सलाहकार समिति के 27वें प्रतिवेदन को भी रखा जाएगा. विभिन्न विभागों की अधिसूचनाएं भी सदन की मेज पर रखी जाएगी. इसके अलावा नगरीय विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग और अल्पसंख्यक मामले विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में रखे जाएंगे.
पढ़ें:Krishi Budget Rajasthan : पहली बार कृषि बजट पेश, CM गहलोत ने 5000 करोड़ से साधा 85 लाख किसानों को
इन 3 विधेयकों का होगा पुन:स्थापन:गुरुवार को सदन में पुनः स्थापित किए जाने वाले विधेयकों में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) विधेयक 2022, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर संशोधन विधेयक 2022 और गुरुकुल विश्वविद्यालय सीकर विधेयक 2022 शामिल है.
पढ़ें:Satish Poonia controversial statement : राज्य महिला आयोग ने की पूनिया के बयान की निंदा, कहा- नियमानुसार नोटिस भेजकर करेंगे कार्रवाई
भाजपा विधायकों की रणनीति पर रहेगा फोकस:विधानसभा के बजट सत्र में अब तक रीट परीक्षा अनियमितता मामले की सीबीआई जांच की मांग पर हंगामा कर रहे भाजपा विधायकों के रुख पर अब सबकी निगाहें रहेगी. हालांकि बुधवार को भाजपा के विधायक सदन में बजट पेश होने के दौरान शांत रहें और सदन की परंपरा निभाई. लेकिन अब सदन में बजट पर वाद-विवाद का दौर शुरू होगा. ऐसे में क्या भाजपा के विधायक अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए फिर हंगामा करेंगे या सदन की कार्यवाही में शामिल होकर जनहित के मुद्दों को नियमों के तहत उठाएंगे. यह देखने वाली बात होगी.