राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 11 साल की बच्ची को लील गया कोरोना, मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते करीब 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं जयपुर में के लोन अस्पताल में कोरोना वायरस से 11 साल की लड़की की मौत हो गई. पिछले 2 दिन में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना से मौत ,corona in jaipur
कोरोना से मौत

By

Published : Apr 12, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 3:19 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी के जेके लोन अस्पताल में कोरोना वायरस से 11 साल की लड़की की मौत हो गई. वहीं पिछले 2 दिन में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते करीब 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भी एक मौत दर्ज की गई. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, ईदगाह की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची की तबीयत खराब होने के चलते कुछ दिन पहले जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां बच्ची का इलाज सर्जिकल आईसीयू में चल रहा था. लेकिन 11 अप्रैल को बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद जब बच्ची की जांच की गई, तो वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई.

यह भी पढें-SPECIAL: कोटा के 'Corona Free' से 'Hotspot' बनने तक की पूरी कहानी..

इसके पहले शनिवार को ही सवाई मानसिंह अस्पताल में एक 62 वर्षीय मरीज की मौत कोरोना वायरस के चलते हुई थी, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 10 हो चुका है. रविवार को चिकित्सा विभाग की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 51 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 316 पॉजिटिव मामले अकेले जयपुर से देखने को मिले हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details