जयपुर . जवाहर कला केंद्र में चल रहा सहकारिता विभाग का मसाला मेला गुरुवार को खास बन गया. खास बनने की वजह थी मूक बधिर बच्चे. गुरुवार को राजकीय सेठ आनंदीलाल पोद्दार बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने मसाला मेले का विजिट किया. विभाग के इस पहल की सभी लोगों ने तारीफ भी की. स्कूल के बच्चों ने मसालों और मेले के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली.दिव्यांग छात्रों ने मेले के आयोजन, प्रबंधन और व्यवसायिक गतिविधियों से रूबरू हुए.
मेले में बच्चों को कुटीर उद्योग के संचालन प्रबंधन और विभिन्न प्रकार की हस्तकला के उत्पादों की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. दिव्यांग विद्यार्थियों को मेले के विजिट के बाद उपहार भी दिए गए. अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रथम एवं मेला संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि इन बच्चों को मेले में लगी स्टालों का विजिट कराया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से एक छोटा सा प्रयास है ताकि बच्चों का जुड़ाव हम लोगों से हो सके और हमारा जुड़ाव इन बच्चों के साथ हो सके. वहीं, छात्र अंकित ने बताया कि हम लोगों को विजिट करके बहुत अच्छा लगा. सभी लोगों ने हमारा बहुत सपोर्ट किया. हमने मसाले और मेला प्रबंधन की जानकारी भी ली.