जयपुर.प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. पिछले दिनों मुख्य सचिव पद से रिलीव किए गए डीबी गुप्ता को अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सलाहकार नियुक्त किया है, इसके साथ ही 3 आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पिछले दिनों मुख्य सचिव पद से रिलीव किए गए देवेंद्र भूषण गुप्ता को मुख्यमंत्री सलाहकार के रूप में तुरंत पद स्थापित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं.
इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने आनंदी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर, चेतन देवड़ा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर, वहीं एपीओ चल रही किशोर कुमार शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ लगाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 103 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम मुख्य सचिव के पद पर तैनात डीबी गुप्ता को लेकर था.