राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डीबी गुप्ता मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार नियुक्त, 3 दिन पहले मुख्य सचिव के पद से किया था रिलीव - राजस्थान सरकार

डीबी गुप्ता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सलाहकार नियुक्त किया गया है. 3 दिन पहले ही डीबी गुप्ता को मुख्य सचिव के पद से रिलीव किया गया था. इसके साथ ही 3 आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं.

rajasthan news,  जयपुर न्यूज , राजस्थान न्यूज,  मुख्य सचिव,  db gupta,  राजस्थान सरकार
डीबी गुप्ता बने मुख्यमंत्री के सलाहकार

By

Published : Jul 6, 2020, 1:02 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:54 AM IST

जयपुर.प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. पिछले दिनों मुख्य सचिव पद से रिलीव किए गए डीबी गुप्ता को अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सलाहकार नियुक्त किया है, इसके साथ ही 3 आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पिछले दिनों मुख्य सचिव पद से रिलीव किए गए देवेंद्र भूषण गुप्ता को मुख्यमंत्री सलाहकार के रूप में तुरंत पद स्थापित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं.

3 दिन पहले मुख्य सचिव के पद से किया था रिलीव

इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने आनंदी को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट अलवर, चेतन देवड़ा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ से जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर, वहीं एपीओ चल रही किशोर कुमार शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ लगाया गया है. बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 103 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे. उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम मुख्य सचिव के पद पर तैनात डीबी गुप्ता को लेकर था.

पढ़ें:जयपुर : किसानों के काफिले को पुलिस ने महला में रोका...विवाद के बाद प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

डीबी गुप्ता की जगह गृह विभाग का जिम्मा संभाल रहे राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव का दायित्व दिया था. इसके बाद न केवल ब्यूरोक्रेसी में बल्कि प्रदेश में इस बात को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि मुख्य सचिव डीबी गुप्ता जो कोरोना वायरस के वक्त मुख्यमंत्री की गुड बुक में शामिल थे, उसके बावजूद आखिर ऐसा क्या हुआ कि मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को उनके पद से हटाया गया, हालांकि दो दिन बाद ही अब राज्य सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सलाहकार नियुक्त कर दिया है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 5:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details