राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उचित मुआवजे की मांग को लेकर दौसा के किसान मुख्य सचिव से मिले, CM से मांगा समय

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के लिए दौसा में अवाप्त की जा रही भूमि मामले को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता संग सचिवालय में बैठक की. किसानों ने वार्ता को सकारात्मक बताया. किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति के लिए 4 अगस्त को दौसा में महापंचायत करेंगे. ऐसे में अब किसानों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा है.

उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की मुख्य सचिव संग वार्ता

By

Published : Jul 26, 2019, 11:15 PM IST

जयपुर.हाइवे के लिए जमीन अवाप्त के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने 4 अगस्त को महापंचायत के जरिए आंदोलन के लिए आगे की रणनीति तय करेंगे. लेकिन इससे पहले किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है.

उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों की मुख्य सचिव संग वार्ता

किसान नेता हिम्मत सिंह ने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से अपनी मांगों पर चर्चा की. बैठक के बाद किसान नेता ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के लिए किसानों की अवाप्त की जा रही जमीन का मुआवजा उनको पर्याप्त नहीं मिल रहा है. किसानों को डीएलसी की दरों पर मुआवजा दिया जा रहा है. जबकि किसानों की मांग है कि उन्हें या तो जमीन के बदले जमीन दी जाए. अथवा फिर बाजार भाव से जमीन का मुआवजा दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः दौसा में पंचायत राज में हो रहे परिसीमन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इसी मांग को लेकर मुख्य सचिव के साथ बैठक की गई. बैठक सकारात्मक रही, लेकिन किसानों की जमीन का डीएलसी की दर से अधिक भाव में मुआवजा देने को लेकर सीएम स्तर पर ही इसका निर्धारण किया जा सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसान प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात का समय मांगा है. जैसे ही मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी. उन्हें किसानों की मांगों से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की होने वाली महापंचायत अब चार अगस्त को होगी. उससे पहले किसान अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ेंः दौसा में जारी किसानों का आंदोलन, सरकार ने 26 जुलाई को वार्ता के लिए बुलाया

दरअसल, किसानों की जो डीएलसी दरों में वृद्धि करके मुआवजा देने की मांग है. उसको लेकर सरकार को विधानसभा में प्रस्ताव लाना होगा. उसके बाद ही मुआवजे की दरों में संशोधन किया जा सकता है. ऐसे में अब देखना होगा कि गहलोत किसान जन प्रतिनिधि मंडल से कब मुलाकात करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details