जयपुर.अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपए की घूस लेने और खान महाघूस कांड में फंसे पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी को इस बार साइबर ठगों ने अपना शिकार बना डाला. सिंघवी को उनके साथ हुई ठगी का पता तब चला जब उन्हें मोबाइल पर खाते से रुपए कटने के 3 मैसेज प्राप्त हुए.
पढ़ेंःबांसवाड़ाः घर से 4 लाख 70 हजार रुपए नकद और सोने- चांदी के आभूषण चोरी
इसके बाद सिंघवी ने संबंधित बैंक से संपर्क कर अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाया और साथ ही इसकी सूचना सोडाला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच करना शुरू किया है.
ठगों ने न तो कॉल किया न ही मोबाइल पर कोई लिंक भेजा और उसके बाद भी ठगी की वारदात को अंजाम दे दिया. ऐसे में पुलिस कार्ड क्लोनिंग के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है.
सिंघवी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि उनके मोबाइल पर खाते से तीन बार में कुल 50 हजार रुपए निकाले जाने कि मैसेज मिले. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में बैंक से संपर्क किया और साथ ही डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाने के बाद पुलिस को जानकारी दी.
पढ़ेंःबाड़मेर के बेखौफ बदमाश: फिल्मी अंदाज में मचा रहे थे आतंक, लोगों की शिकायत पर पहुंचे हवालात
फिलहाल सोडाला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि खान महाघूस कांड प्रकरण में पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी को राजस्थान एसीबी ने साल 2015 में गिरफ्तार किया था. उसके बाद ईडी ने भी अशोक सिंघवी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर नकेल कसी थी. जिसमें सिंघवी काफी लंबे समय तक फरार भी रहे और बाद में उन्होंने ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था.