राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: साइबर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज तैयार कर उठाता था लोन

राजधानी में साइबर ऑफेंस थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी दस्तावेज को तैयार कर लोन लेने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जयपुर की खबर, Jaipur news
जयपुर की खबर, Jaipur news

By

Published : Dec 12, 2019, 12:06 AM IST

जयपुर. राजधानी की साइबर ऑफेंस थाना पुलिस ने बुधवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बदमाश फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से लोन उठाता था. इस आरोपी का नाम अभिषेक बताया जा रहा है. ये आरोपी मुंबई का रहने वाला है.

साइबर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

दरअसल, परिवादी गौरीशंकर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसी ने परिवादी के नाम से 1 लाख 10 हजार रुपए का लोन लिया है. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पड़ताल में सामने आया कि आरोपी अभिषेक ने परिवादी गौरीशंकर के आधार कार्ड में परिवर्तन कर फर्जी तरीके से सिम जारी कर लोन लिया था.

पढ़ें- जयपुरः लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. साइबर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें- महंगी गाड़ियों के पार्ट्स चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के पार्ट्स बरामद

साइबर थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि पीड़ित ने फर्जी दस्तावेजों के आधार कार्ड पर लोन लेने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सहायता से जांच-पड़ताल की. पुलिस की स्पेशल टीम ने सफलता हासिल करते हुए मुंबई निवासी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़ित के आधार कार्ड में खुद का फोटो लगाकर प्रीपेड कनेक्शन को खुद के नाम से पोस्टपेड करवा लिया. इसके बाद फ्लिपकार्ट पर आईफोन का ऑर्डर किया, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये थी. जिस पर आरोपी ने फर्जी तरीके से लोन करवा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details