जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सोने के तस्कर पकड़े जा रहे हैं. सोमवार को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट से 1729 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. पकड़े गए सोने की कीमत करीब 90.43 लाख रुपए बताई जा रही है. बैंकॉक से आई तीन विदेशी महिलाओं से तस्करी का सोना बरामद किया गया है, जो सोने को चेन और कड़े के रूप में छुपा कर लाई थी. तीनों महिलाएं सोना लेकर एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंची थी, जहां कस्टम विभाग की टीम ने उन्हें दबोच (Women Caught With Smuggled Gold) लिया.
कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन के बाद सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में इस कार्रवाई (Gold Smuggler arrested in jaipur) को अंजाम दिया गया. कस्टम अधिकारियों की मानें तो थाईलैंड निवासी तीन विदेशी महिलाएं बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर पहुंची थी. तीनों महिलाएं एयरपोर्ट पर जल्दीबाजी में चल रही थी. चेकिंग में संदिग्ध लगने पर महिलाओं की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई. सघनता से जांच करने पर तीनों महिलाओं के पास से 6 सोने के कड़े और 3 सोने की चेन बरामद हुई. तीनों महिलाओं के पास दो-दो सोने के कड़े सहित एक-एक सोने की चेन (1729 grams Gold Recovered at Jaipur Airport) थी.