राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Smuggling: कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 90 लाख का सोना, 3 महिला गिरफ्तार

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी का सोना (Gold Smuggling) ले जाने वाली तीन महिलाओंं को पकड़ा है. महिलाओं के पास से 1729 ग्राम का सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 90.43 लाख रुपए बताई जा रही है.

Women Caught With  Smuggled Gold
Women Caught With Smuggled Gold

By

Published : Jul 11, 2022, 12:26 PM IST

जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार सोने के तस्कर पकड़े जा रहे हैं. सोमवार को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट से 1729 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है. पकड़े गए सोने की कीमत करीब 90.43 लाख रुपए बताई जा रही है. बैंकॉक से आई तीन विदेशी महिलाओं से तस्करी का सोना बरामद किया गया है, जो सोने को चेन और कड़े के रूप में छुपा कर लाई थी. तीनों महिलाएं सोना लेकर एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंची थी, जहां कस्टम विभाग की टीम ने उन्हें दबोच (Women Caught With Smuggled Gold) लिया.

कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन के बाद सहायक आयुक्त बीबी अटल के नेतृत्व में इस कार्रवाई (Gold Smuggler arrested in jaipur) को अंजाम दिया गया. कस्टम अधिकारियों की मानें तो थाईलैंड निवासी तीन विदेशी महिलाएं बैंकॉक से एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर पहुंची थी. तीनों महिलाएं एयरपोर्ट पर जल्दीबाजी में चल रही थी. चेकिंग में संदिग्ध लगने पर महिलाओं की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई. सघनता से जांच करने पर तीनों महिलाओं के पास से 6 सोने के कड़े और 3 सोने की चेन बरामद हुई. तीनों महिलाओं के पास दो-दो सोने के कड़े सहित एक-एक सोने की चेन (1729 grams Gold Recovered at Jaipur Airport) थी.

पढ़ें.सोने और हीरे की तस्करी : कस्टम ने 348 करोड़ रुपए के हीरे और सोने की बड़ी तस्करी का किया खुलासा, मामले के तार बिजयनगर से जुड़े

महिलाओं ने सोने की चेन को गले के पास कपड़ों में बड़े शायराना तरीके से छुपा रखा था. साथ ही कड़ों को हाथ में ऊपर की तरफ पहनकर कपड़ों के अंदर छिपाया गया था. पूछताछ करने पर तीनों महिलाएं संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाई. कस्टम ने जब सोने को बरामद कर उसका वजन लिया तो वजन 1729 ग्राम पाया गया, जिसकी कीमत करीब 90.43 लाख रुपए बताई जा रही है. तीनों महिलाएं थाईलैंड की रहने वाली बताई जा रही (Gold Smuggler arrested in jaipur) है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों की मानें तो तीनों बीती रात जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोना जब्त कर लिया गया है. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. अधिकारी पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्करी का सोना कहां पहुंचाया जाना था. इस सोना तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. फिलहाल, कस्टम विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई (1729 grams Gold Recovered at Jaipur Airport) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details