जयपुर.राजधानी केजयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले (Gold Smuggling at Jaipur Airport) आए दिन पकड़े जा रहे हैं. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी का सोना पकड़ा है. इस बार तस्करी के अनोखे अंदाज से कस्टम विभाग की टीम भी हैरान हो गई. यात्री मुंह के अंदर जीभ के नीचे सोना छुपा कर लाया था. यात्री के कब्जे से 116.590 ग्राम सोना बरामद हुआ है.
जीभ के नीचे छुपाकर लाया सोना :जयपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट मे दुबई से यात्री आया था. संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग की टीम ने यात्री से पूछताछ की तो यात्री संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया और घबरा गया. संदेह के आधार पर यात्री की तलाशी (Custom Department Action at Jaipur airport) ली गई तो दो सोने के बटन यात्री के मुंह में जीभ के नीचे छुपाकर रखे गए थे. सोने का वजन 116.590 ग्राम पाया गया. बरामद हुए सोने की कीमत 5,79,452 रुपये है.