राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Gold Smuggling at Jaipur Airport : कस्टम विभाग ने पकड़ा 24 लाख का सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने शनिवार को 491 ग्राम सोना बरामद (Gold Smuggling at Jaipur Airport) किया है. यात्री सोने के बिस्किट शेविंग ट्रीमर के अंदर छिपा कर लाया था. कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है.

Gold Smuggling at Jaipur Airport
कस्टम विभाग ने पकड़ा 24 लाख का सोना

By

Published : Dec 25, 2021, 1:16 PM IST

जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी (Gold Smuggling at Jaipur Airport) थमने का नाम नहीं ले रही है. कस्टम विभाग की टीम ने शनिवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर एक यात्री के कब्जे से 491 ग्राम सोने के 5 बिस्किट ( 491 gram 5 Gold Biscuits) बरामद किए हैं. सोने की कीमत करीब 24.33 लाख रुपए बताई जा रही है. यात्री सोने के बिस्किट शेविंग ट्रीमर के अंदर छुपा कर लाया था.

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक यात्री शाहजहा से एयर अरबिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर एक्सरे स्क्रीनिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों को यात्री पर शक हुआ. इसके बाद यात्री के सामान की सघन जांच की गई. जांच पड़ताल के दौरान शेविंग ट्रीमर के अंदर सोना छुपा हुआ बरामद हुआ. दो शेविंग ट्रीमर के अंदर सोने के चार बिस्किट छुपाए (Gold Biscuits In Shaving Trimmer) गए थे. इसके अलावा एक बिस्किट यात्री के लगेज में बरामद हुआ. यात्री के पास से करीब 491 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 24.33 लाख रुपए (24 lakh Worth Gold At Jaipur Airport) बताई जा रही है.

शेविंग ट्रीमर में सोना

पढ़ें- Gold Smuggling at Jaipur Airport : कस्टम विभाग ने पकड़ा 17 लाख का सोना

कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल, टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी (Gold Smuggling at Jaipur Airport) के कई मामले पकड़े जा चुके हैं. कस्टम विभाग की ओर से लगातार सोना तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details