जयपुर.राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने शनिवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हनीट्रैप के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड पति-पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Couple arrested from Delhi in honey trap case) है. आरोपी पति-पत्नी करीब 8 माह से फरार चल रहे थे.
डीसीपी ईस्ट डॉ.राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गौरव शर्मा और उसकी पत्नी डोली गहलोत उर्फ सिद्धि को दिल्ली से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दंपती मेरठ यूपी के रहने वाले हैं. आरोपियों ने तकरीबन 8 महीने पहले पीड़ित युवक को हनी ट्रैप में फंसा कर फ्लैट खरीदने के बहाने घर पर बुलाया था, जहां आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की.
पढ़ें:Alwar Honey Trap Case : दो गिरफ्तार, आरोपी महिला की तलाश जारी...
साथ ही पीड़ित युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 9 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और 25 हजार रुपए एटीएम से निकाल लिए थे. घटना के बाद आरोपी दंपती जयपुर छोड़कर फरार हो गए और पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने टेक्निकल इनपुट और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों की लोकेशन को ट्रेस आउट किया.
पढ़ें:Alwar Police Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हनीट्रैप का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दंपति दिल्ली में छिपे हुए हैं. जिस पर पुलिस टीम ने सूचना को डेवलप करते हुए दिल्ली में दबिश देकर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने जिस बैंक खाते में पीड़ित से राशि ट्रांसफर करवाई थी, उस बैंक खाते को जयपुर पुलिस ने फ्रिज करवाया था. उस बैंक खाते को फिर से ऑपरेट करने का प्रयास आरोपियों ने किया और इस दौरान उनका सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.