जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना अपने पिछले कई रिकार्ड को भी तोड़ रहा है. बता दें कि कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर देखने को मिला है. लगातार ट्रांसपोर्टर की हालत खराब हो रही है और ट्रांसपोर्टर सरकार से राहत देने की मांग कर रहे हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम से भी ट्रांसपोर्टर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस समय पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सरकार ने बंद कर दिया है. वहीं अभी गुड्स ट्रांसपोर्ट को सरकार ने अनुमति दे रखी है, लेकिन ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करना ट्रांसपोर्टर कि लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. बता दें कि लगातार ट्रांसपोर्टर सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के महासचिव विष्णु अवतार खंडेलवाल का कहना है कि, कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर देखने को मिला है. ट्रांसपोर्टर की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है और लगातार ट्रांसपोर्ट राहत पैकेज को लेकर सरकार से मांग की जा रही है.