जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में लोगों की हर तरह से मदद करने वाले कोरोना वॉरियर्स को रविवार को सम्मानित किया गया. जय श्री महाबली दरबार ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शास्त्री नगर थाने के पुलिसकर्मियों और महिला थाना अधिकारी, समाजसेवियों, पत्रकारों और आम लोगों को सम्मानित किया गया.
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को भी आना था, लेकिन मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग होने के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए. पुलिस अकादमी रोड पर स्थित जन उपयोगी भवन कृष्णम गार्डन में आयोजित समारोह में शास्त्री नगर थाने के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. इन पुलिसकर्मियों ने शास्त्रीनगर इलाके में लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई और लोगों की मदद की.
पढ़ेंःजयपुर के व्यापारियों ने 2 महीने का बिजली बिल रद्द करने की उठाई मांग
इसके अलावा महिला थाना अधिकारी राजबाला वर्मा को भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया. राजबाला वर्मा ने बताया कि उनकी कॉलोनी की ओर से उन्हें कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया है और यह सम्मान पाकर वह बहुत खुश है. इस अवसर पर उन्होंने संजय कॉलोनी की तरफ से चलाई जा रही जनता रसोई की भी तारीफ की.
थानाधिकारी ने कहा कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से जनता रसोई चालू है. जिसकी मदद से गरीब और जरूरतमंद तक खाना पहुंचाया जा रहा है. राजबाला वर्मा ने कहा कि आज भी महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताने की आवश्यकता है ताकि अपने हक के लिए महिलाएं लड़ सकें.
पढ़ेंःविधायक कालीचरण सराफ ने बेजुबानों के लिए पेड़ पर बांधे परिंडे
साथ ही राजबाला वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें लोगों को समझाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. जब भी संकट आया तब जनता ने एक दूसरे की मदद की है. इस दौरान कोरोना योद्धा के रूप में डॉ. सुनील शर्मा, रमेश यादव, करण सिंह, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, रुपेंद्र अग्रवाल, मनोज शर्मा आदि का सम्मान किया गया. सभी कोरोना वॉरियर्स को साफा बांधा गया और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.