जयपुर. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद देशभर में कोरोना की फ्री बूस्टर डोज लगाई जा रही (Corona Free Booster Dose) थी. लेकिन केंद्र सरकार ने सिर्फ 75 दिन के लिए वैक्सीन नि:शुल्क लगाने की घोषणा की थी. जिसके बाद आज 75 दिन पूरे होने वाले हैं और माना जा रहा है कि कल से वैक्सीन की डोज के लिए एक बार फिर से शुल्क देना पड़ सकता है.
प्रदेश में कोरोना की फ्री बूस्टर डोज सिर्फ आज ही लग सकेगी. एक अक्टूबर से कोरोना की तीसरी डोज लगवाने के लिए फिर से से केंद्र सरकार ने शुल्क लेने की तैयारी कर ली है. हालांकि आगे भी यह बूस्टर डोज नि:शुल्क लगेगी या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी नहीं हुआ है. प्रदेश के मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में अभी भी तकरीबन 4 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग पाई है और काफी लोग कोरोना की बूस्टर डोज लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में तीसरी डोज आमजन को लगाने के लिए फिर से शुल्क देना होगा. केंद्र सरकार की 75 दिन तक वैक्सीन मुफ्त लगाने की घोषणा की डेडलाइल आज पूरी होने जा रही हैं.