जयपुर.प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर गहलोत सरकार ने प्रदेश के सभी 200 विधायकों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है. सीएम गहलोत मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर ली गई समीक्षा बैठक के बाद यह निर्देश दिए.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान इस दौरान सीएम गहलोत ने कोरोना हालातों को लेकर सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी से वीसी के जरिए फीडबैक लिया. साथ ही कोरोना को नियंत्रण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाई जाए.
पढ़ें-कोरोना की जद में आए कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता, CM गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना
वहीं, बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब प्लाज्मा थेरेपी 7 जगहों पर की जा सकेगी. अजमेर और भीलवाड़ा के लिए भी प्लाजमा थेरेपी की ICMR (Indian Council of Medical Research) से अनुमति भी मिल चुकी है. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि रेफरल केस कम करने की कोशिश की जा रही है.
रघु शर्मा ने कहा कि पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके लोगों के लिए एसएमएस (SMS) अस्पताल में अलग व्यवस्था की गई है. कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों वाले मरीजों के लिए SMS अस्पताल में 40 ICU बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे विधायकों और राजनेताओं की चिंता जताते हुए सीएम गहलोत ने सभी विधायकों के कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-मुख्यमंत्री निवास और दफ्तर पर 30 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का जनता से ज्यादा मिलना-जुलना होता है. ऐसे में प्रदेश सरकार सभी विधायकों की कोरोना जांच कराएगी. मंत्री रघु शर्मा ने 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के सत्र से पहले प्रदेश के सभी सांसदों से जांच करवाने की अपील की है.