जयपुर.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश का कुल आंकड़ा 1169 पर पहुंच गया है. वहीं, मौत का कुल आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है.
बता दें कि चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जयपुर से 5 मामले, जोधपुर से 18 मामले, झुंझुनू से 1 मामला, नागौर से 2 मामला, अजमेर से 1 मामला, टोंक से 6 मामला, झालावाड़ से 1 मामला और कोटा से 4 मामले सामने आए हैं. वहीं, जोधपुर में 1 मरीज की मौत हो गई है.
ये पढ़ें:अलवरः किशनगढ़बास क्षेत्र में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों ने की नाकाबंदी
कहां कितनी है संख्या
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 7, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 59, भरतपुर से 43, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 35, चूरू से 14, दौसा से 12, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 491, जैसलमेर से 30, झुंझुनू से 36, जोधपुर से 134, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 2, टोंक से 77, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 10, कोटा से 90, झालावाड़ से 18, बाड़मेर से 1 और हनुमानगढ़ से 2 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं.