राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिपोर्टः कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा युवा, छोटे बच्चों में तेजी से हो रहा सुधार

राजस्थान में कोरोना वायरस से एक तरफ जहां बुजुर्गों पर मौत का खतरा बनकर मंडरा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर युवाओं को सर्वाधिक चपेट में ले रहा है. राजस्थान के संक्रमित मरीजों का उम्रवार आंकलन करें तो एक चौथाई से अधिक संक्रमितों की आयु 21 से 30 साल के बीच की है. यानी कोरोना सबसे ज्यादा युवा वर्ग को संक्रमित कर रहा है.

कोरोना संक्रमण, जयपुर न्यूज , Jaipur News
युवाओं पर कोरोना भारी

By

Published : May 16, 2020, 7:49 PM IST

जयपुर.भारत में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है. राजस्थान के संक्रमित मरीजों का उम्रवार आंकलन करें तो एक चौथाई से अधिक संक्रमितों की आयु 21 से 30 साल के बीच की है.

युवाओं पर कोरोना भारी

राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव आंकड़ों की समीक्षा करें, तो अलग-अलग तस्वीर निकल कर सामने आ रही है. प्रदेश में मृतकों में जहां 85 फीसदी से अधिक बुजुर्ग श्रेणी के हैं, तो वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव मरीजों में सर्वाधिक युवा चपेट में आए हैं. साथ ही छोटे बच्चे इस बीमारी से जल्दी रिकवर्ड हो रहे हैं.

पढ़ें-हमारे पास कोरोना से लड़ने के लिए दृढ़ शक्ति है...आर्थिक पैकेज से जल्द पटरी पर लौटेंगे उद्योगः मेघवाल

राजस्थान में चिकित्सा विभाग की ओर से 14 मई तक जारी की गई आंकड़ों में सामने आए 4418 केस में से 1127 केस में मरीजों की उम्र 21 से 30 साल के बीच की है. जबकि 31 से 40 साल की उम्र के 882 केस चिन्हित किए गए हैं. तो वहीं महिलाओं की अपेक्षा पुरुष अभी तक सबसे अधिक पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि अभी तक करीब 62 फीसदी पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं, तो महिलाओं का आंकड़ा लगभग 37 फीसदी है.

किस उम्र के लोगों पर कोरोना का कितना असर:

उम्र पुरुष स्त्री कुल कुल % पुरुष % स्त्री %
1 वर्ष से कम 6 11 17 0.4 35.3 64.7
1-10 130 155 265 6 49.1 50.9
11-20 379 282 661 15 57.3 42.7
21-30 714 413 1127 25.5 63.4 36.6
31-40 580 302 882 20 65.8 34.2
41-50 401 196 597 13.5 67.2 32.8
51-60 299 169 468 10.6 63.9 36.1
61-70 169 107 276 6.2 61.2 38.8
71-80 77 19 96 2.2 80.2 19.8
81-90 17 12 29 0.7 58.6 41.4
कुल 2772 1646 4418 100 62.7 37.3

बच्चे कम संक्रमित और जल्दी रिकवर्ड

राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि कोरोना की चपेट में बच्चे कम आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक जितने भी बच्चे जयपुर में इसकी चपेट में आए हैं, वह अन्य उम्र के लोगों से जल्दी रिकवर हो रहे हैं.

डॉ गुप्ता का कहना है कि इस वायरस की वजह से शरीर में जितनी भी जटिलताएं उत्पन्न होती है, उसका कारण है साइटोकाइन्स स्ट्रोम. व्यक्ति के संक्रमित होने पर इस स्ट्रोम से साइटोकाइन्स रिलीज होना शुरू हो जाता है और यह फेफड़ों में सूजन पैदा करता है, जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. लेकिन छोटे बच्चों में साइटोकाइन्स की मात्रा काफी कम होती है, ऐसे में बच्चों के शरीर को यह वायरस ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details