राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के 9 विश्वविद्यालयों का दीक्षांत समारोह दिसंबर में, जानें कब कहां होगा कन्वोकेशन - jaipur news

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 9 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह की तिथियां घोषित कर दी है. जिससे विद्यार्थियों को समय पर डिग्री मिल जाएगी. इस घोषित तिथि के अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को होगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय, राज्यपाल कलराज मिश्र, Convocation in 9 universities, universities of jaipur

By

Published : Oct 22, 2019, 11:33 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने 9 राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तिथियां घोषित कर दी है. राज्यपाल मिश्र चाहते हैं कि विश्वविद्यालयों में कोई डिग्री पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए और छात्र-छात्राओं को समय पर डिग्रियां मिल जानी चाहिए.

9 विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह की तिथियां घोषित

बता दें कि कार्यक्रम के अनुसार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का दीक्षांत समारोह 3 दिसंबर को होगा. जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में 9 दिसंबर और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 10 दिसंबर, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में 16 दिसंबर और अलवर के राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को होगा.

यह भी पढ़ें: अपनी ही सरकार के फैसले से असहमत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कहा- फिर से विचार होना चाहिए

वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर, उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को, बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 22 दिसंबर को और उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को होगा.

यह भी पढ़ें:गहलोत के मंत्रियों ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, डोटासरा बोले- एग्जिट पोल के उलट आएंगे नतीजे

राजस्थान विश्विद्यालय के छात्र-छात्राएं लंबे समय से डिग्री का इंतजार कर रहे थे. लेकिन डिग्रियां प्रिंट नहीं होने से दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया. अब राज्यपाल ने 9 विवि के दीक्षांत समारोह की तिथियां घोषित कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details