जयपुर.सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदा नर्सेज ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया. इन नर्सेज का कहना है कि हम कोरोना वॉरियर्स के रूप में नर्सिंग सेवाएं दे रहे हैं और राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान में की गई नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 में समस्त संविदा नर्सेज का चयन होने के बावजूद भी नियमित पद पर ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही.
जिसके बाद आज मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्यरत संविदा नर्सेज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया. इनकी मुख्य मांग है कि नर्सिंग सीधी भर्ती 2018 में नर्स ग्रेड द्वितीय पद पर नियमित चयन होने पर संविदा नर्सिंग कर्मियों को नियमित पद पर ज्वाइन करवाया जाए.