जयपुर.राजधानी जयपुर के उपभोक्ता को घरेलू पानी का कनेक्शन देने के लिए राजनीर पोर्टल पर आवेदन करना होगा. एसएसओ आईडी के जरिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है. जलदाय विभाग की ओर से जगतपुरा क्षेत्र में 150 करोड़ की पेयजल परियोजना में ऑनलाइन कनेक्शन देने का टेस्टिंग का काम शुरू हो चुका है. यह 40 से ज्यादा कॉलोनियां हैं, जहां लोगों को पेयजल कनेक्शन लेना है.
जयपुर में अब ऑनलाइन पेयजल कनेक्शन इन कॉलोनियों के लोग घरेलू पानी का कनेक्शन लेने के लिए राजनीर पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. विभाग को कनेक्शन के लिए नगर निगम से रोड कट की अनुमति लेनी होगी और यह व्यवस्था भी ऑनलाइन की जा रही है. इससे पीएचईडी विभाग का समय भी बचेगा. आवेदन के 7 दिन बाद डिमांड नोट जारी होगा और उसके बाद पेयजल का कनेक्शन जारी किया जाएगा.
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने इस संबंध में कहा कि जिस किसी व्यक्ति को कनेक्शन लेना है, वह निर्धारित प्रपत्र ऑनलाइन भर सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग की ओर से जो भी आगे की कार्रवाई होगी, उस संबंध में उपभोक्ता को जानकारी दे दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में मिल सकेगा मुफ्त उपचार, सीएम ने दिए निर्देश
बीडी कल्ला ने बताया कि रजिस्टर्ड प्लंबर और ठेकेदार मौके पर जाकर सर्वे करेंगे, उसकी रिपोर्ट विभाग को देंगे. इसके बाद विभाग की ओर से कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा. कल्ला ने कहा कि आजकल हवाई जहाज, रेलवे बस आदि के टिकट ऑनलाइन मिल रहे हैं, ताकि लोगों को परेशान नहीं होना पड़े. इसलिए आजकल सारे काम ऑनलाइन ही कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर जलदाय विभाग की ओर से कनेक्शन देने का काम भी ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है, ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़े.