जयपुर.आवासन मंडल जयपुर के प्रतापनगर में अधिकारियों के लिए लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. बजरी देवी नाम की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने मंगलवार को इस योजना की लॉटरी निकाली. स्ववित्तपोषित पद्धति (Self Financing Method) के आधार पर बनाई जा रही इस योजना के तहत अधिकारियों से 2 साल में 9 किश्त के जरिए राशि वसूल की जाएगी.
फ्लैट की कीमत करीब 94 लाख
3349 वर्ग फुट फ्लैट की कीमत करीब 94 लाख रुपए रखी गई है. मंगलवार को पहले चरण की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के दौरान कई आईएएस और आरएएस अधिकारी मौजूद रहे.
चेन्नई की तर्ज पर योजना
तमिलनाडु आवासन मंडल की ओर से चेन्नई में लाई गई योजना की तर्ज पर राजस्थान आवासन मंडल भी जयपुर में अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए 180 लग्जरी फ्लैट्स बनाने जा रहा है.
149 अधिकारियों ने दिया आवेदन
प्रतापनगर में जी+12 के 7 टावर बनाए जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश के 149 अधिकारियों ने आवेदन किया है. 31 फ्लैट्स के लिए दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे.
ये अधिकारी हैं पात्र
⦁ राजस्थान कैडर के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी
⦁ अखिल भारतीय सेवाओं के अंतर्गत ग्रुप-ए सर्विस
⦁ केंद्रीय पुलिस सेवा के राजस्थान में सेवारत अधिकारी
⦁ राजस्थान के मूल निवासी और अन्य प्रदेश में सेवारत अधिकारी
⦁ राजस्थान प्रशासनिक, पुलिस और लेखा शाखा के अधिकारी