राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में फर्स्ट क्लास अधिकारियों की योजना लॉटरी निकाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने, जानिए स्कीम डिटेल्स - जयपुर समाचार

राजस्थान में अब विधायकों की तरह ही बड़े अफसरों के लिए भी आवासन मंडल जयपुर के प्रतापनगर में 180 लग्जरी फ्लैट्स का निर्माण करेगा. योजना में 3349 वर्ग फीट फ्लैट की कीमत लगभग 94 लाख रुपए रखी गई है जो अधिकारियों से 9 किश्तों में वसूली जाएगी.

Jaipur News, Housing Scheme
लॉटरी निकालतीं कर्मचारी बजरी देवी

By

Published : Jun 29, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 9:02 AM IST

जयपुर.आवासन मंडल जयपुर के प्रतापनगर में अधिकारियों के लिए लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. बजरी देवी नाम की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने मंगलवार को इस योजना की लॉटरी निकाली. स्ववित्तपोषित पद्धति (Self Financing Method) के आधार पर बनाई जा रही इस योजना के तहत अधिकारियों से 2 साल में 9 किश्त के जरिए राशि वसूल की जाएगी.

फ्लैट की कीमत करीब 94 लाख

3349 वर्ग फुट फ्लैट की कीमत करीब 94 लाख रुपए रखी गई है. मंगलवार को पहले चरण की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी के दौरान कई आईएएस और आरएएस अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:राजस्थान के बेरोजगार सचिन पायलट नहीं...ये युवा शक्ति सत्ता के शीर्ष पर बैठाना और उतारना जानती है: किरोड़ी लाल मीणा

चेन्नई की तर्ज पर योजना

तमिलनाडु आवासन मंडल की ओर से चेन्नई में लाई गई योजना की तर्ज पर राजस्थान आवासन मंडल भी जयपुर में अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के लिए 180 लग्जरी फ्लैट्स बनाने जा रहा है.

149 अधिकारियों ने दिया आवेदन

प्रतापनगर में जी+12 के 7 टावर बनाए जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश के 149 अधिकारियों ने आवेदन किया है. 31 फ्लैट्स के लिए दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे.

ये अधिकारी हैं पात्र

⦁ राजस्थान कैडर के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी

⦁ अखिल भारतीय सेवाओं के अंतर्गत ग्रुप-ए सर्विस

⦁ केंद्रीय पुलिस सेवा के राजस्थान में सेवारत अधिकारी

⦁ राजस्थान के मूल निवासी और अन्य प्रदेश में सेवारत अधिकारी

⦁ राजस्थान प्रशासनिक, पुलिस और लेखा शाखा के अधिकारी

यह भी पढ़ें:बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल चित्तौड़गढ़ पहुंची, सांवलिया मंदिर और दुर्ग का किया भ्रमण

सर्वसुविधायुक्त फ्लैट

⦁ 3349 वर्ग फुट एरिया के फ्लैट में 3 बेडरूम, 1 हॉल, 1 किचन, 1 सर्वेंट रूम

⦁ हर मंजिल पर 2 फ्लैट ही होंगे.

⦁ रेजिडेंट्स के लिए अत्याधुनिक क्लब हाउस भी बनेगा

यह भी पढ़ें:Online होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान, नगरीय निकाय में नियुक्त होंगे नगर मित्र

विधायकों के लिए भी बन रहे लग्जरी फ्लैट

विधायकों के लिए 266 करोड़ रुपए खर्च कर विधायक नगर पश्चिम में लग्जरी फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं.

⦁ 8 टावर में 160 फ्लैट बनाए जा रहे.

⦁ फ्लैट्स का निर्मित एरिया 3200 वर्ग फीट

⦁ कई लग्जरी सुविधा विकसित की जाएंगी.

⦁ 4 बेडरूम, 1 ड्राइंग रूम, 1 डाइनिंग

⦁ 1 बड़ी रसोई, 1 एंट्री लॉबी, 1 स्टोर और अटैच बॉथ रूम

⦁ 1 घरेलू सहायक का कमरा होगा.

क्लब हाउस, तरण ताल, इनडोर-आउटडोर गेम के स्टेडियम सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी.

Last Updated : Jun 30, 2021, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details