राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफा नहीं देने तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा: खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लखीमपुर मामले में जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा.

Modi government, Pratap Singh Khachariyawas
खाचरियावास

By

Published : Oct 11, 2021, 12:08 PM IST

जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. 'जनसेवक आपके द्वार' अभियान के तहत वार्ड नंबर 49 में पहुंचे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक साल से किसानों की सुध नहीं ली जा रही. उन्हें योजना बनाकर गाड़ियों से कुचला जा रहा है.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: CM गहलोत समेत कांग्रेस के मंत्री और विधायक बैठे मौन व्रत पर...अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग

खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद मामले पर कार्रवाई हुई, लेकिन केंद्र सरकार इस पूरे मामले में अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं. अब देश की जनता जाग चुकी है, जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा नहीं होता तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार से तीनों काले कानूनों को वापस लेने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ किसानों पर तीन काले कानून लाद दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ का दौरा भी किया, लेकिन किसानों के मामले में चुप्पी साधे रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस पूरे मामले पर खुलकर बयान दें. कांग्रेस किसानों के साथ है और जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाते और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र इस्तीफा नहीं देते, तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा.

बता दें कि खाचरियावास जनसेवक आपके द्वार अभियान के तहत वार्ड 49 में पहुंचे थे. यहां उन्होंने घर-घर जाकर वार्ड के लोगों से मुलाकात की और वार्ड में होने वाली परेशानी और जरूरतों को जानकर उनका मौके से ही निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान नगर निगम और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details