जयपुर. जयपुर ग्रेटर निगम में मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रेसवार्ता की. जहां कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, सीताराम अग्रवाल, पुष्पेंद्र भारद्वाज, विष्णु लाटा और विधायक गंगादेवी मीडिया से मुखातिब हुए. जहां सभी कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौम्या गुर्जर को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने जिस महिला को प्रत्याशी बनाया है, उसके पति पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी के नेताओं ने भी खुद सवाल खड़े किए हैं, जिसको प्रत्याशी बनाया है, उस पर भी मामले दर्ज हैं. यही नहीं नॉमिनेशन फाइल करते समय भी बीजेपी का कोई विधायक नहीं था. यही वजह है कि गलत व्यक्ति का चयन बीजेपी ने किया है. कोई बाहर जाता है और पैसा है, तो प्रत्याशी बना दिया जाता है, जिसको लेकर उन्हीं की पार्टी के विधायक पूछ रहे कि ये कौन है.