जयपुर. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally In Jaipur) आज राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने जा रही है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते हो रही महंगाई के खिलाफ अब मंच सज चुका है और केंद्रीय सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पहुंचकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगवानी की.
पढ़ें- कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली: CM गहलोत का ट्वीट- राजस्थान की धरा पर सोनिया गांधी का स्वागत
दरअसल, पहले राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का ओटीएस पहुंचने का कार्यक्रम था, यहां पर वह ब्रेकफास्ट पर प्रमुख नेताओं से बातचीत करते, लेकिन दिल्ली से देरी से रवाना होने के कारण इनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया. प्रियंका गांधी जहां दिल्ली से जयपुर सड़क मार्ग से पहुंची, तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर्सनल प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे.
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई की और उसके बाद बस में बैठकर सीधे विद्याधर नगर स्टेडियम सभा स्थल के लिए निकल गए. हालांकि पहले उनका कार्यक्रम ओटीएस में था, लेकिन वह सीधे ही रैली स्थल के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बस की फ्रंट सीट पर बैठे थे, जबकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बस के अंदर की सीट पर थे.
वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आज राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जब केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती अप्रत्याशित मंहगाई के विरोध में जयपुर में राष्ट्रीय महारैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं.