जयपुर. कांग्रेस ने 12 दिसंबर को प्रस्तावित महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally) में कोरोना गाइडलाइन की पालना सख्ती करने की पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की राजधानी जयपुर में हुई एंट्री ने सरकार और संगठन को चिंता में डाल दिया है. कोरोना वैक्सीन की डबल डोज, RT–PCR की रिपोर्ट के बाद अब टेम्परेचर चेक (Temperature Check) के बाद ही रैली में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.
शायद देश में कोई ऐसी पहली राजनीतिक सभा होगी जिसमें आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज का सर्टिफिकेट या फिर ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे पुरानी RT–PCR रिपोर्ट दिखानी होगी. कांग्रेस पार्टी जहां एक और इस रैली को ज्यादा से ज्यादा संख्या लाकर सफल बनाने का प्रयास कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कोई ऐसा व्यक्ति इस रैली में ना प्रवेश कर जाए जो नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित हो.
पढ़ें- Congress Mehangai Hatao Rally: CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशााना, बोले- रैली बनेगी मोदी और NDA सरकार के पतन की शुरुआत
कांग्रेस पार्टी अपनी रैली को लेकर इतनी ज्यादा सतर्कता बरत रही है की जो भी व्यक्ति इस रैली में प्रवेश करना चाहेगा उसे पहले अपना टेम्परेचर चेक कराना होगा. कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए रैली स्थल पर 18 चेक पोस्ट बनाए है. जहां कांग्रेस की मेडिकल सेल से जुड़े डॉक्टर्स की टीम लोगों का टेंपरेचर लेने के बाद ही उन्हें रैली में प्रवेश देंगे. इसके साथ ही इस रैली में "नो मास्क नो एंट्री" का भी फार्मूला कांग्रेस पार्टी ने अपनाया है. लेकिन इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 2 लाख मास्क तैयार करवाए हैं जो रैली स्थल पर बांटे जाएंगे.
अजय माकन बोले, रैली से बनाएंगे पीएम मोदी पर दबाव
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में रैली को सफल बनाने को लेकर बनाई अपनी 11 कमेटियों की बैठक ली. जिसमें रैली की तैयारियों का जायजा भी लिया गया. अजय माकन ने कहा कि लोकतंत्र में जनता विपक्ष को परेशानियां उठाने की जिम्मेदारी देती है. जनता की दिक्कत और समस्याओं को उठाना ही लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. माकन ने कहा कि इस समय देश की जनता के सामने अगर कोई सबसे बड़ी समस्या है तो वह है महंगाई. ऐसे में महंगाई के मसले पर कांग्रेस पार्टी अपने लोकतंत्र के सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सोई हुई मोदी सरकार को उठाने का काम करेंगे. माकन ने कहा कि इस रैली के जरिए मोदी सरकार पर महंगाई कम करने का दबाव बनाया जाएगा.