राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनावः राजस्थान को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक जारी...इन 9 सीटों के प्रत्याशियों पर हो रही चर्चा - loksabha election 2019

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस की ओर से राजस्थान की 25 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करने के लिए दिल्ली में दूसरे दिन भी मंथन का दौर जारी है....

कांसेप्ट इमेज।

By

Published : Feb 27, 2019, 4:30 PM IST

नई दिल्ली .लोकसभा चुनाव की सियासी जमीन को साधने में जुटी कांग्रेस की ओर से राजस्थान की 25 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर दिल्ली में दूसरे दिन भी बैठक जारी है. मिशन 25 के तहत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हो रही बैठक के दौरान 9 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हो रही है. इस बैठक में आज भी सीएम अशोक गहलोत शामिल नहीं हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पंजाब भवन में चल रही बैठक में अलवर, जयपुर देहात, अजमेर, पाली ,जालौर, सिरोही, जयपुर शहर, जोधपुर ,बाड़मेर व जैसलमेर सीट को लेकर चर्चा हो रही है. पार्टी नेता अविनाश पांडे और पायलट लोकसभा संबंधित सीटों के सियासी समीकरण को समझने के साथ ही स्थानीय नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि हर लोक सभा सीट के लिए तीन से चार दावेदारों के नाम पर चर्चा हो रही है. आज की बैठक के बाद राज्य की 18 लोकसभा सीटों पर चर्चा पूरी हो जाएगी. इसके बाद शेष बचे लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा 1 मार्च को होने की संभावना है. वहीं, पहले दिन की बैठक के बाद अविनाश पांडेय ने कहा था कि राजस्थान में अलग अलग लोकसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी का बेहतर नेतृत्व कौन कर सकता है! आम जनता में जिसकी परख और पहचान बेहतर होगी, उसका चयन किया जा रहा है.

जिससे मिशन 2019 को पूरा किया जा सके. पार्टी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोकसभा क्षेत्र में अपनी जीत हासिल करने का है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव के सियासी जमीन पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनाने में जुटी है. चुनावी तैयारी के दौरान पार्टी हर सीट पर जीत को पक्का करने के लिए सारे समीकरणों को बारीकी से खंगाल रही है. खासतौर पर पार्टी उन सीटों पर ज्यादा फोकस करके चल रही है, जिन्हें पार्टी के आंतरिक सर्वे और आकलन के दौरान कमजोर श्रेणी में रखा गया था. इन सीटों पर जीत के लिए पार्टी की सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details