जयपुर. देशभर में किसान आंदोलन का बिगलु बज चुका है. अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली की ओर कदम बढ़ा रहा है. इस बीच किसान आंदोलन को कांग्रेस नेताओं ने समर्थन करते हुए कहा कि किसान यूनियन के कहे अनुसार हम किसानों की मांग पर राजनीति छाप नहीं लगाना चाहते हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अश्क अली टाक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने वो किया जो राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रोक दिया है. पंजाब के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है, जिन्होंने बिलों को रोकने के लिए कानून बनाया है, लेकिन राज्यपाल ने रोक दिया है. राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जहां के महामहिम राज्यपाल ने विधानसभा से पारित किए हुए बिल रोक दिए हैं.