जयपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पंचायती राज चुनाव को लेकर एक बार फिर अपनी राय रखी है. सचिन पायलट ने कहा कि मुझे लगता है कि चुनाव समय पर होना चाहिए और कांग्रेस सरकार इसके लिए तैयार है. पीसीसी में अपने प्रदेश अध्यक्ष बने हुए 6 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते सचिन पायलट ने यह बात कही.
जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव साथ क्यों नहीं, पायलट ने कही ये बात पायलट ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव पंचायत के साथ नहीं हो रहे. उन्होंने कहा कि नागौर और झुंझुनू में जब उपचुनाव थे तो उस समय आचार संहिता लगी हुई थी. हमने जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसदों की राय लेकर पूरी तरह कानून की पालना करते हुए पारदर्शिता के साथ परिसीमन का काम पूरा किया उसके बाद किसी व्यक्ति ने हाईकोर्ट में रिट लगा दी और हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया. 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने पूरी बात स्पष्ट कर दी है और कोई बाद विवाद नहीं रहा.
पढ़ेंःजेपी नड्डा के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर CM गहलोत का तंज, कहा- ओम माथुर का बनता था हक, लेकिन उन्हें बाहर फेंक दिया
पायलट ने कहा कि जहां तक मेरा मानना है सुप्रीम कोर्ट किसी भी चुनाव में आज तक बाधा नहीं बना है. सुप्रीम कोर्ट हमारे संविधान का कस्टोडियन है वह तो चाहेगा कि चुनाव समय पर हो ताकि जनप्रतिनिधि अपना काम कर सकें. जब भी कोई चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाती है तो कोई भी कोर्ट उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता. इसीलिए मैंने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आग्रह किया था. हम सब जानते हैं कि हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे दिया गया और स्टे स्थाई होते हैं.
पढ़ेंःराजस्थान के बाद राहुल गांधी अन्य राज्यों का भी करेंगे दौरा : पायलट
पायलट ने कहा कि अगर चुनाव समय पर हो तो अच्छा रहेगा और उसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम में समय पर चुनाव नहीं हुए मैं उस विषय पर नहीं जाना चाहता. उन्होंने कहा कि सरपंच के चुनाव के साथ हम प्रधान और प्रमुख के चुनाव भी करा सकते थे, वही कर्मचारी हैं, वही मतदाता सूची है और वही मशीन है. पायलट ने कहा कि निर्वाचन आयोग में मेरी पूरी आस्था है.