राजस्थान

rajasthan

राहुल गांधी के वेलकम में जुटी कांग्रेस, पायलट-गहलोत ने लिया स्टेडियम का जायजा

By

Published : Jan 21, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 5:39 PM IST

राहुल गांधी की रैली के लिए संभावित स्थान का जायजा लेने पहुचे मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मंगलवार के दिन विद्याधरनगर स्टेडियम पहुंचे. वहीं, कोटा के जेके लोन अस्पताल प्रकरण के बाद पहली बार सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एक साथ दिखाई दिए.

Rahul gandhi in jaipur, राहुल गांधी जयपुर रैली
Rahul Gandhi jaipur rally

जयपुर.राजस्थान में 28 जनवरी को राहुल गांधी का दौरा होने जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे जिसमें युवाओं की सबसे ज्यादा भीड़ दिखेगी. रैली कहां होगी इसे लेकर अभी अतिंम फैसला नहीं लिया जा सका है. मंगलवार को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत चिकित्सा मंत्री जगह फाइनल करने के लिए जयपुर के विद्याधरनगर स्टेडियम पहुंचे.

इसके बाद सभी नेता अल्बर्ट हॉल पर भी गए जहां उन्होंने व्यवस्थाओं और भीड़ के हिसाब से जगह का आकलन किया. हालांकि अभी जगह फाइनल नहीं की गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि अल्बर्ट हॉल या फिर विद्याधरनगर स्टेडियम में से किसी एक को चुना जाएगा.

राहुल गांधी की जयपुर में रैली 28 जनवरी को, कांग्रेस जुटी तैयारियों में

मंगलवार को जब मुख्यमंत्री गहलोत और उपमुख्यमंत्री पायलट विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचे तो इस दौरान रोचक बात ये हुई कि कोटा में शिशुओं की मौत के बाद पायलट और रघु शर्मा ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे का आमना-सामना किया. इस दौरान रधु शर्मा एक दो बार सचिन पायलट से बात भी करते नजर आए लेकिन ज्यादा बातचीत दोनों नेताओं के बीच नहीं हुई.

पढ़ेंःSpecial: भावी पीढ़ी को गंभीर बीमारियों से बचाना है तो शादी से पहले मिलाएं 'स्वास्थ्य कुंडली'

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी के साथ आगे की पंक्ती में चलते दिखाई दिये तो वहीं रधु शर्मा उनसे पीछे ही रहे. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जयपुर में राहुल गांधी का ये दौरा युवाओं और नोजवानों के लिए होगा क्योंकि देश में असली मुद्दा बढ़ती बेरोगारी का है और राहुल गांधी देश के नोजवान की बात बात उठाने के लिए राजधानी जयपुर में आ रहें हैं.

पढ़ेंःबीकानेर में कांग्रेसी पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दिखाए काले झंडे

उन्होने कहा कि इस केन्द्र सरकार की नीतियों के चलते नोजवान आत्महत्या कर रहा है. आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और महंगाई से हालात खराब हैं. उघोग धंधे चल नहीं रहे, देश आर्थिक संकट में है. इसके बावजूद मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार सीएए और एनआरसी जैसे भड़काने वाले मुद्दे तो लाती है लेकिन रोजगार की बात नहीं करती. उन्होंने कहा राहुल गांधी की रैली में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी होंगे वहीं यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट भी बड़ी संख्या में रैली में शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 21, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details