जयपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने श्रमिक दिवस पर देश में देश और प्रदेश के श्रमिकों को शुभकामनाएं दी है और साथ ही ये भी विश्वास दिलाया है कि कोरोना संकट के बीच देश की सरकार मजदूर और किसानों के साथ है और हमेशा उनके हित को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिए जाएंगे.
पूनिया ने कहा कि मजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और मजदूर साक्षात विश्वकर्मा के रूप में देश को अपनी सेवाएं देते हैं. ऐसे में इस विशेष अवसर पर उन्हें नमन करता हूं. पूनियां ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन में मजदूर अपने अपने घर पहुंच सके इसलिए उनकी घर वापसी के लिए केंद्र सरकार ने कुछ छूट भी दी है.
पढ़ें:SPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?
पूनियां ने कहा कि छूट इन मजदूर और प्रवासियों के घर जाने के लिए है, लेकिन उन्होंने आग्रह भी किया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी का सभी मजदूर और श्रमिक बंधु पूरा ध्यान रखेंगे.