राजस्थान

rajasthan

जयपुरः यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वितरित किए फर्स्ट एड किट

By

Published : Dec 16, 2019, 10:11 PM IST

जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित निजी अस्पताल में ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड किट वितरित किए गए. वहीं कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों लोगों पर ध्यान रखने संबंधित जरूरी जानकारियां दी गई.

jaipur news, ट्रैफिक पुलिसकर्मी देगें प्राथमिक उपचार, जयपुर में ट्रैफिक जागरूकता, फर्स्ट एड किट वितरित किए, जयपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, rajasthan news
यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर.शहर के जवाहर सर्किल स्थित निजी अस्पताल में ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड किट वितरित किए गए. कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश, रोडवेज एमडी आलोक सहित अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे.

यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शहर के अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान ध्यान रखने संबंधित जरूरी जानकारियां दी गई. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बताया गया कि किस तरह से यातायात नियम तोड़ने वालों को जागरूक किया जा जाए. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उनकों नियमों की पालना करने के लिए भी जागरूक करना चाहिए.

पढ़ेंः जयपुरः व्याख्याता भर्ती परीक्षा तारीख बढ़ाने की मांग पर धरना जारी, अभ्यर्थियों से मिले किरोड़ी और सुमन शर्मा

रोडवेज एमडी आलोक ने बताया कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी सबसे ज्यादा रहती है. इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर सबसे पहले ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही पहुंचते हैं. लेकिन उनके पास उपचार की सुविधाएं ना होने की वजह से कई बार घायल को देरी से प्राथमिक उपचार मिल पाता है.

आलोक ने कहा कि लाइफ सेविंग में फर्स्ट एड किट का काफी महत्व है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पास फर्स्ट एड किट होने से घायल को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा. इसी कड़ी में निजी अस्पताल के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस की ओर से पुलिसकर्मियों को फर्स्ट एड किट वितरित किए गए हैं.

डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि कई बार घायल व्यक्तियों को फर्स्ट एड देने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पास कोई सामान नहीं होने की वजह से उन्हें उपचार समय पर नहीं मिल पाता है. इसीलिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को फर्स्ट एड किट वितरित किए गए हैं. ताकि घायल होने पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सके. शहर के सभी ट्रैफिक बूथ पर फर्स्ट एड किट उपलब्ध रहेगा. जिसे घायलों की मौके पर ही मदद हो सकेगी.

पढ़ेंः मोदी पर गहलोत का हमला, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की भाजपा कर रही तैयारी

डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं. ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना वाहन चालकों की जीवन रक्षा, शरीर की रक्षा और उनके परिवार की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details