जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में चल रहे लॉकडाउन के भी बीच नोहर से कम्युनिस्ट विधायक बलवान पूनिया ने बंद पड़ी शराब की दुकानें खोले जाने की मांग की है. इस संबंध में बलवान पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है. जिसमें शराब की दुकानों को वापस शुरू किए जाने का आग्रह किया गया है.
पढ़ें-तबलीगी जमात मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से करवाई जाए: CM गहलोत
पूनिया ने अपने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 के कारण प्रदेशभर में शराब की बिक्री बंद है. जिसके कारण अवैध शराब का कारोबार बढ़ रहा है और शराब माफिया पनप रहे हैं. बलवान पूनिया के अनुसार प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते लोगों की सेहत भी खराब हो रही है, जिससे प्रदेश सरकार के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकारों को नियमों में ढील देते हुए शराब की बिक्री फिर से शुरू कर देना चाहिए.