राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU एग्जाम को लेकर गठित कमेटी ने छात्र और अभिभावकों से भी मांगे सुझाव

राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बनाई गई कमेटी को रिपोर्ट तैयार कर सरकार को पेश करनी है. ऐसे में संयोजक प्रो. आरके कोठारी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, प्राध्यापकों और आमजन से इस विषय में सुझाव आमंत्रित किए हैं.

jaipur news, Rajasthan University exam, suggestions from students
RU एग्जाम को लेकर गठित कमेटी ने छात्र और अभिभावकों से भी मांगे सुझाव

By

Published : Apr 10, 2020, 12:33 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. ऐसे में अब इन परीक्षाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का संयोजक राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके कोठारी को बनाया गया है.

कमेटी की ओर से विश्व विद्यालय की शेष रही परीक्षाओं को स्थगित करवाने या फिर परीक्षा नहीं करवाने, साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र की समीक्षा करके तीन दिनों में सरकार को रिपोर्ट सौंपनी है. जिसके बाद राविवि के कुलपति आरके कोठारी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, प्राध्यापकों और आमजन से भी इस संबंध में सुझाव मांगे. राविवि ने मेल आईडी hecommittee2020@gmail.com पर सभी सुझाव आमंत्रित किए हैं.

RU एग्जाम को लेकर गठित कमेटी ने छात्र और अभिभावकों से भी मांगे सुझाव

यह भी पढ़ें-CM गहलोत ने दिए अहम निर्देश, राजस्थान के सभी नगरीय क्षेत्रों और मंडियों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

कुलपति आरके कोठारी ने बताया कि फिलहाल लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है और आने वाले समय में सरकार का जो भी फैसला होगा वो सभी यूनिवर्सिटी को मान्य होगा. ऐसे में सरकार ने कमेटी बनाई है और कमेटी में 5 सदस्यों को नियुक्त किया है. कमेटी ने इसमें सभी के सुझाव भी लेने का फैसला किया है. 10 अप्रैल शाम 4 बजे तक सभी सुझाव दे सकेंगे. सभी सुझावों पर विचार करने के बाद ही रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details