जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अपनी सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. ऐसे में अब इन परीक्षाओं को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का संयोजक राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आरके कोठारी को बनाया गया है.
कमेटी की ओर से विश्व विद्यालय की शेष रही परीक्षाओं को स्थगित करवाने या फिर परीक्षा नहीं करवाने, साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र की समीक्षा करके तीन दिनों में सरकार को रिपोर्ट सौंपनी है. जिसके बाद राविवि के कुलपति आरके कोठारी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, प्राध्यापकों और आमजन से भी इस संबंध में सुझाव मांगे. राविवि ने मेल आईडी hecommittee2020@gmail.com पर सभी सुझाव आमंत्रित किए हैं.